अकोलामुख्य समाचार

अकोला में और पांच की मौत, 188 नये पॉजिटीव

बरकरार है कोरोना का कहर

अकोला/प्रतिनिधि दि. 12 – जिले में कोरोना का कहर शुरु ही है, आज सोमवार 12 अप्रैल को और पांच मरीजों की कोरोना के चलते मृत्यु होने सेे कोरोना से मरने वालों का आंकडा 513 पर पहुंचा है. आरटीपीसीआर टेस्ट में 94 तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 94 इस तरह 188 नए पॉजिटीव मरीजों की नोंद हुई है. जिससे कुल बाधितों की संख्या 31 हजार 15 पर पहुंची है.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के वीआरडीएल लैब की ओर से आज सोमवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के 468 रिपोर्ट प्राप्त हुए है. जिसमें 188 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव हैं. शेष 374 रिपोर्ट निगेटीव है. सुबह पॉजिटीव रिपोर्ट आये हुए मरीजों में कोैलखेड के 7, खडकी के 6, बडी उमरी व पारस स्थित प्रति 5, कच्छीखोली के 4, मलकापुर, आदर्श कॉलोनी व विवरा के प्रति 3, रजपुतपुरा, सिविल लाइन, गौतम नगर, डाबकी रोड, मोठा राममंदिर, आश्रयनगर, संताजी नगर, रमेश नगर, पक्कीखोली व भंडारज बु. स्थित प्रति 2, देशमुख पेठ, पुराना आलशी नगर, मेहबुब नगर, वारेगांव मंजू, टॉवर चौक, कृषि नगर, जुना शहर, रानी हेरिटेज, भगीरथ नगर, लहान उमरी, खोलेश्वर, जठारपेठ, दुर्गा चौक, सुधीर कॉलोनी, बालापुर रोड, भरतपुर, मो.अली रोड, जैन मंदिर, देवी खदान, नागपुरी जिन, दामिनी हॉस्पिटल, केशव नगर, हिरपुर, मालीपुरा, आकोटफैल, रनपिसे नगर, पैलपाडा, राम नगर, भारती प्लॉट, हरिहर पेठ, लोकमान्य नगर, खदान, हिंगणा रोड, गौरक्षण व तांडाली, महात्मा फुले नगर किर्ती नगर, बलवंत नगर स्थित प्रति 1 का समावेश है.

  • तीन महिला व दो पुरुषों की मौत

डाबकी रोड स्थित 50 वर्षीय महिला, मुर्तिजापुर स्थित 70 वर्षीय महिला, गैलेक्सी पार्क हिंगणा स्थित 82 वर्षीय पुरुष, शिवणी स्थित 92 वर्षीय महिला व पंचशिल नगर स्थित 65 वर्षीय पुरुष इस तरह 5 लोगों की आज सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button