
सातारा/दि.१० – यहां के बस स्टॉप परिसर में खडी एक शिवशाही बस में आज अचानक आग लग गयी. यह आग इतनी बढ़ गयी कि आग की लपटों ने बस स्टॉप परिसर में खड़ी अन्य पांच बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग में पांच बसेस जलकर खाक होने से रापनि को करोडों रुपयों का नुकसान हुआ है. इसमें कोई भी जनहानि के समाचार नहीं है. हालांकि आग लगने की पृष्टि अब तक नहीं हो पायी है. पता चला है कि सातारा बस स्टॉप परिसर में शिवशाही की पांच बसेस खडी की गई थीं. इनमें से एक शिवशाही बस में अचानक आग लग गयी. इस बारे में पता चलते ही यातायात शाखा के पुलिस कर्मचारियों ने घटनास्थल पर दौड़ लगायी. इसके बाद कर्मचारियों ने फायरब्रिेगेड की टीम को सूचना दी. फायरब्रिगेड की टीम के घटनास्थल पहुंचने से पहले ही धू-धूकर जल रही शिवशाही बस ने अन्य चार बसों को भी अपनी आग की लपटों में घेर लिया. जिसमें पांचों बसेस जलकर खाक हो गई. इस घटना से बस स्टॉप परिसर में हड़कंप मच गया.