वाशिम/दि.२० – जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने जिला पुलिस अधीक्षक पद की कमान संभालने के बाद अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों में खलबली मच गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को वाशिम के अपराध शाखा टीम के पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे की टीम ने युवक को पांच तलवारों के साथ हिरासत में लिया.
अपराध शाखा टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पुसद नाका के महात्मा गांधी कॉम्प्लेक्स की दुका न नंबर १२ में विविध कार्यक्रमों के लिए लगनेवाले पोशाखों की दुकान में अवैध रूप से हथियार की रखे गए है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सिविल लाईन में रहनेवाले दुकान मालिक युवक अमोल कालकर को हिरासत में लिया. इसके बाद दुकान की तलाशी लेने पर वहां पांच तलवारें पायी गयी. जिनका मूल्य ४ हजार रुपए आंका गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी्र अपर पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवाजी ठाकरे, अपराध शाखा के एपीआई अजयकुमार वाढवे, पुलिस उपनिरीक्षक शब्बीर पठाण, किशोर चिंचोलकर, सुनील पवार, नीलेश इंगले ने की.