अमरावतीमुख्य समाचार

गौवंश तस्करी करते पांच वाहन धरे गये

43 गौवंश किये गये बरामद

  • 1 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

  • अकोला भेजी जा रही थी गौवंश की खेप

  • नागपुरी गेट पुलिस ने की लालखडी परिसर में कार्रवाई

अमरावती/दि.25 – बीती रात नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के एपीआई संजीव हिवाडे, नापोकां मेटकर व पुलिस वाहन चालक यादव थाने में नाईट ड्यूटी के तहत तैनात थे. तभी देर रात 3 बजे के आसपास उन्हें खबर मिली कि, लालखडी परिसर से गौवंश लदे पांच वाहन अकोला की ओर जा रहे है. जिसके बाद फौरन हरकत में आते हुए नागपुरी गेट थाना पुलिस ने परिसर में नाकाबंदी की और लालखडी परिसर से गौवंश लदे पांच वाहन बरामद किये गये. जिनमें से 43 गौवंश को सुरक्षित बचाया गया. इस मामले में पांचों वाहन जप्त करते हुए शेख रहेमान नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य आरोपी मौके से फरार रहने में कामयाब रहे. कटाई के लिए अकोला ले जायी जा रही गौवंश की यह खेप जब्बार पहलवान नामक किसी व्यक्ति की बतायी गई है. पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की खोजबीन तेज कर दी है.
पता चला है कि, बीती रात गौवंश तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही नागपुरी गेट थाना पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में एमएच 30/ बीडी 3813, एमएच 27/बीएक्स 4709, एमएच 30/बीडी 2880, एमएच 30/बीडी 2537, एमएच 30/बीडी 2789 को रूकवाया गया तथा जांच-पडताल करने पर हर वाहन में 10 से 12 ऐसे कुल 43 गौवंश लदे पाये गये. जिनका मूल्य करीब 4 लाख रूपये आका गया है. पुलिस द्वारा नाकाबंदी के तहत रूकवाये जाते ही सभी वाहनों में सवार लोग मौके से फरार हो गये. किंतु पुलिस ने शेख रहेमान नामक एक व्यक्ति को पकडने में सफलता पायी. जिसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि, यह पूरा माल किसी जब्बार पहलवान नामक व्यक्ति का है. ऐसे में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की खोजबीन जारी की है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट के थानेदार पीआई पुंडलीक मेश्राम भी तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए अपनी जांच शुरू की. शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, इस पूरे मामले पर अपनी नजर रखे हुए है. इस कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप हिवाले के मार्गदर्शन में पुलिस हेडस्कॉस्टेबल प्रमोद गुडधे, बबलु येवतीकर, कैलास जाधव, विक्रम देशमुख, आबिद, अकील खान ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button