अमरावतीमुख्य समाचार

२१ तलवार व एयरगन के साथ पांच युवकों को पकडा

गाडगेनगर डीबी स्कॉड की कार्रवाई

अमरावती/दि.२४- शहर में अवैध रूप से तलवार और बंदूकेे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को गाडगेनगर की डीेबी स्कॉड की टीम ने २१ तलवारों व एक एयरगन सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर पुलिस टीम के डीबी स्कॉड के प्रमुख शेखर गेडाम को गुप्त सूचना मिली थीं कि जयसियाराम नगर में रहनेवाले अक्षय इंगले के घर के कमरे में तलावारें छिपाकर रखी हुई है. जिसके बाद डीबीे स्कॉड की टीम ने कार्रवाई करते हुए अक्षय इंगले के घर से दो बड़ी लोहे की तलावारें मूल्य २४०० रुपए व एक लोहे का बैरल रहनेवाली एयर पिस्टल मूल्य १७०० रुपए बगैर लाईसेंस रखते हुए पाया गया. डीेबी टीम ने उसे हिरासत में लिया, उसने बताया कि यह तलवारें उसने ऑनलाईन बुलवायी थीं. वहीं वह तलवारों की ऑनलाईन ऑर्डर देकर बेचता था. उसने समीर निकोसे, संतोषीनगर के गोलू उर्फ मयूर चढार, बेलपुरा निवासी देवेंद्र उर्फ विक्की बागडे को तलवारें बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद डीबी टीम ने समीर निकोसे, गोलू चढार व देवेंद्र बागडे के पास से अलग-अलग आकारवाली १८ तलवारें व आरोपी सूरज यादव के घर से एक तलवार सहित २१ तलवारें जब्त की व एक एयर पिस्टल समेत ५१ हजार ेरुपयों का माल जब्त किया. गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट की धारा ३/२५ ,४/२५ के तहत कार्रवाई की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक आयुक्त डोमरे, गाडगेनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोलेे, डीबी टीम के शेखर गेडाम, सुभाष पाटिल, रोशन वर्हाडे, उमेश भोपते, जयसेन वानखडे, चालक पांडूरंग बुधवंत ने की.

Talwar-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button