अमरावतीमुख्य समाचार

झंडा गायब, केवल डंडा बचा

रेल्वे स्टेशन में छह माह से सुना पडा है ध्वज स्तंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा देश के 100 चुनिंदा रेल्वे स्टेशनों पर भव्य तिरंगा झंडा फहराये जाने हेतु आसमान छूते हाईड्रोलिक ध्वज स्तंभ स्थापित किये गये थे. जहां पर पूरे सालभर चौबीसों घंटे तिरंगा झंडा फहराये जाने का नियोजन किया गया था, ताकि देशप्रेम व राष्ट्रभक्ति की भावना को अनवरत जारी रखा जाये. इन 100 चुनिंदा रेल्वे स्टेशनों में अमरावती के मॉडल रेल्वे स्टेशन का भी समावेश था. जहां पर इस उपक्रम को साकार किया गया, लेकिन बडे जोर-शोर के साथ शुरू किया गया यह प्रकल्प कुछ दिन बाद ही अनदेखी का शिकार हो गया. करीब छह माह पूर्व मॉडल रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थापित ध्वज स्तंभ पर फहराया गया तिरंगा तेज हवाओं के चलते क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे नीचे उतार लिया गया. किंतु यहां पर नया झंडा लगाने का अब तक मुहूर्त नहीं निकला है. ऐसे में विगत 6 माह से झंडा गायब है और केवल झंडे का डंडा दिखाई दे रहा है. चूंकि आगामी सप्ताह 15 अगस्त को समूचे देश में बडी धूमधाम से स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया जाना है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, रेल्वे स्टेशन में स्थापित ध्वजस्तंभ पर एक बार फिर विशालकाय तिरंगा झंडा पूरी शान के साथ लहराता दिखाई देगा.

Related Articles

Back to top button