अमरावतीमुख्य समाचार

ट्राफिक सिग्नल के आड आने वाले फ्लैक्स हटाये जाएंगे

हॉकर्स की समस्याओं पर पुलिस आयुक्त ने किया मंथन

  • दुर्घटना टालने आवारा जानवर पकडने के लिए मनपा को दिया जाएगा पत्र

  • हॉकर्स जोन की कार्रवाई को पूर्ण रुप देने पर भी विचार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – कुछ दिनों पहले मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते ने शहर में सडक किनारे हाथगाडियां तथा छोटी दुकाने लगाकर व्यवसाय करने वालों का अतिक्रमण हटाने की मुहिम छेडी थी. लॉकडाउन के बाद फिर व्यवसाय में लगे इन फूटपाथ व्यवसायियों को मनपा ने ही 10 हजार की आर्थिक मदद दी थी, लेकिन उसके बाद मनपा ने ही उनका व्यवसाय बंद किया था. इस मुद्दे पर विविध राजनीतिक दल तथा सामाजिक संस्थाओं ने मनपा की कार्रवाई का विरोध किया है. आज शहर के हॉकर्स की समस्याओं पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अपने कक्ष में एक बैठक बुलाई. इस बैठक में हॉकर्स संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. इस बैठक में शहर की ट्राफिक व्यवस्था, बढती दुर्घटनाएं और मनपा व्दारा चार वर्ष पहले बनाए गये हॉकर्स जोन की अधुरी प्रक्रिया पर भी विचार विमर्श किया गया.
इस बैठक में डॉ.उदय देशमुख ने शहर की ट्राफिक व्यवस्था का मुद्दा उपस्थित होने पर बताया कि शहर के कुछ सिग्नल के पास बडे-बडे फ्लैक्स लगे रहते है. यह फ्लैक्स सिग्नल के लाइट के आड में आते है, इसकारण वाहन चालकों को कई बार यह नहीं समझता कि लाल लाइट लगा है या हरा और वे सिग्नल तोडकर आगे निकल जाते. जिससे सिग्नल पर ही दुर्घटना की संभावना लगी रहती है. इसके अलावा शहर में कई जगह आवारा जानवर रास्ते पर आडे आते है, लेकिन ऐसे जानवरों के खिलाफ मनपा कोई कार्रवाई नहीं करती. इस कारण पुलिस आयुक्त ने सिग्नल की आड में आने वाले फ्लैक्स हटाने और आवारा जानवर पकडने मुहिम शुरु करने बाबत मनपा को पत्र देने की बात बैठक में कही है. उसके बाद शहर में व्यवसाय करने बैठे फुटपाथ व्यवसायियों का मुद्दा उपस्थित हुआ उसपर हॉकर्स व्यवसायियों के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि वर्ष 2017 में शहर में हॉकर्स जोन बनाए गये थे, लेकिन जिस क्षेत्र में हॉकर्स जोन बने वहां फुटपाथ व्यवसायियों की सुविधा के लिए मनपा ने सडक के किनारे पट्टे मारना जरुरी था. जो अभी तक नहीं मारे. पंजीकृत हॉकर्स व्यवसायियों को अभी तक आयकार्ड भी नहीं दिये गए है. आधे शहर में 8 हजार के करीब हॉकर्स हैं. इसपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिसका जो काम वह उसने किया तो समस्या हल हो जाएगी. फुटपाथा व्यवसायियों के संगठन ने भी इस काम में मदद करनी चाहिए. सभी ने अपना अपना काम किया तो यातायात समस्या हल होगी. इस मुद्दे पर जल्द ही मनपा से बात करने का आश्वासन पुलिस आयुक्त ने दिया. बैठक में हॉकर्स के प्रतिनिधि के रुप में डॉ.उदय देशमुख, मनोहर बारसे, राज वावरे, शेख सादीक, निलेश घरडे तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विक्रम साली, डीसीपी शशिकांत सातव, यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक आठवले व काले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button