नागपुर/दि.8 – विदेश में रहने वाली एक महिला डॉक्टर नागपुर में फार्मसी शुरु करने की इच्छूक थी. जिसके लिए करार करने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए उक्त महिला डॉक्टर के साथ 99 लाख 49 हजार रुपए की जालसाजी की गई. इस मामले में अमरीका के टेक्सास में रहने वाली डॉ. पल्लवी जयंत चोपडे द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर पाचपावली पुलिस ने नीलेश ज्ञानेश्वर गायकवाड (30, मिलिंद नगर) तथा मिसाल लेआउट परिसर निवासी एक महिला डॉक्टर के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया है तथा मिसाल लेआउट परिसर निवासी महिला डॉक्टर को अपनी हिरासत में लिया है. वहीं नीलेश गायकवाड नामक आरोपी अब तक फरार है. जिसकी पुलिस द्बारा तलाश की जा रही है.