अमरावतीफोटोमुख्य समाचार
फ्लैट खरीददार का डीसीएम के हस्ते स्वागत

अमरावती 09-कासा ग्रैंड के संचालक विनय लोढा यूनियन बैंक के प्रबंधक प्रमोद ठाकुर का समूह के स्टॉल पर विजिट दौरान स्वागत करते हुए. यतीन नगरनाईक और जयंत दर्यापुरकर इन दोनों ने कासा ग्रैंड में दो यूनिट तत्काल बुक किए. उनका अजीत पवार के हस्ते अभिनंदन किया गया. उस क्षण के छात्राचित्र. विधायक प्रवीण पोटे ने गत शाम कासा ग्रैंड के स्टॉल पर विजिट दी थी. लोढा ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.