अमरावतीमुख्य समाचार

महिला के बैग से नगद समेत 80 हजार के गहने उडाए

बस स्टैंड से वरुड बस में जा रही थी

* कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया
अमरावती/ दि. 28- सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एसटी बस स्टैंड से परतवाडा निवासी एक 55 वर्षीय भारती चौखडे नामक महिला वरुड बस में बैठकर जा रही थी. इस दौरान दो अज्ञात चोरों ने बडी चालाकी से हाथ की सफाई बताते हुए महिला के बैग में रखा पर्स चुरा लिया. उस पर्स में नगद राशि, सोने, चांदी के गहने ऐसे 80 हजार 500 रुपए का माल रखा था. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.
भारती राजेश चौखडे (55, गवलीपुरा, टीवी टॉवर के पास, परतवाडा) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह पिछले दो माह से महादेवखोरी गजानन कॉलोनी में परिवार के साथ किराये से रहती है. उनके समधी वरुड में रहते है. उनके यहां हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम होने के कारण उनकी देवरानी, मौसेरी बहन के साथ वरुड जाने के लिए सुबह 9 बजे बस स्टैंड से वरुड बस में बैठी. उनके पास दो अज्ञात व्यक्ति बैठे. सुबह 9.25 बजे बस जैसे ही छुटने लगी. पास में बैठी दोनों व्यक्ति नीचे उतर गए. आरोपियों ने हाथ की सफाई बताते हुए बैग में रखा पर्स निकाल लिया. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 380, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button