बुलढाणामुख्य समाचार

जलगांव-जामोद में बाढ, सैकडों घर बहे

बुलढाणा/दि.22- सतपुडा की पर्वत श्रृंखला में शनिवार तडके 5 बजे से जारी घनघोर बरसात के कारण नदी-नालों में बाढ आ गई है. जलगांव-जामोद शहर और तहसील में बाढ का पानी प्रवेश कर जाने से सैकडों घर बह जाने का समाचार है. जामोद और खुर्द दो गांवों से बहने वाली पद्मावती नदी में बाढ आ गई. जिससे भीमनगर, ताटीपुरा, तबीलपुरा, रुपलालनगर, नावीपुरा, तलावपुरा, मालीखेल जलमग्न हो गए. नदी के दोनों ओर के घर बह गए. कुछ जानवर भी बाढ का शिकार हो गए. अचानक आई बाढ से लोगों में भागमभाग मची. अपनी जान बचाने से अधिक पर्याय उनके पास न था. तहसील के आसलगांव, सुनगांव, जामोद, वडगांव पाटन, इलोरा, निंभोरा, येनगांव, वडशिंगी, धानोरा, खेर्डा, खेर्डा बु. आदि गांवों में पानी घुस गया. काफी प्रमाण में नुकसान हुआ है. लगभग 5 घंटे धुआंधार, अविरत बारिश हुई. लोगों का कहना है कि गत 25 वर्षो में इतनी बाढ नहीं देखी. लोग भयभीत हो गए है. विधायक डॉ. संजय कुटे परिस्थिति का आकलन करने का प्रयत्न कर रहे हैं.

Back to top button