अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती-आर्वी मार्ग बंद, वर्धा नदी में आयी बाढ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ -जिले की सीमा पर स्थित कौंडण्यपुर-देउरवाडा के बीच वर्धा नदी में बाढ (Flood) आयी हुई है और बाढ का पानी नदी पर बनाये गये पुल के उपर से बह रहा है. जिसके चलते इस पुलिया के दोनों ओर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है और यहां से वाहनों एवं लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है. फलस्वरूप अमरावती-आर्वी मार्ग बंद हो गया है. बता दें कि, जहां एक ओर इस परिसर में बीते ३६ घंटों से लगातार बारिश चल रही है, वहीं दूसरी ओर अप्पर वर्धा बांध से छोडा गया पानी इस नदी से होकर यहां तक पहुंच चुका है.
वहीं यहां से आगे निम्न वर्धा प्रकल्प यानी बगाजी सागर बांध है. बगाजी सागर बांध भी इस समय लबालब भरा हुआ है और वहां से भी जलनिकासी शुरू की गई है. ऐसे में वर्धा नदी में हर ओर जलस्तर जबर्दस्त ढंग से बढा हुआ है. इसके अलावा देउरवाडा व कौंडण्यपुर के बीच बनायी गयी पुलिया के नीचे भी बैक वॉटर जमा करने की व्यवस्था है. ऐसे में नदी किनारे बसे सभी गांवों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button