कराड/दि.1- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने संभाजी भिड़े के विवादास्पद वक्तव्यों के बारे में मीडिया से बात करते हुए महायुति सरकार को ताना मारा कि भिड़े पर कार्रवाई करें अन्यथा उन्हें साधू-संत मानकर उनके पैरों में गिर जाए. चव्हाण ने सवाल उठाया कि मनोहर कुलकर्णी को पैसे कौन दे रहा है. उनका संगठन कौन चला रहा है, वे बार-बार विवादास्पद वक्तव्य करते हैं. लोगों को महाराष्ट्र असुरक्षित लगने लगा है. यह चिंता भी चव्हाण ने बोलकर बताई.
विधानमंडल के पावस सत्र में विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने संभाजी भिड़े के बयानों को लेकर उन पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद चव्हाण को शनिवार रात जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद चव्हाण मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने संघ पर भी आरोप-प्रत्यारोप किए. चव्हाण ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को भिड़े पर कार्रवाई के आदेश जल्द देने चाहिए.