अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

फिर हुआ मक्खी का हमला, 40 घायल

अंतिम यात्रा में भागमभाग

चंद्रपुर/दि.8- सिंधवाही में रविवार दोपहर 12.30 बजे अंतिम यात्रा लेकर जा रहे लोगों पर मधुमक्खी झुंड ने ऐसा हमला किया कि, 40 लोगों को अस्पताल भागना पडा. 8 लोग अभी भी भर्ती हैं. उनका उपचार चल रहा है. मधुमक्खी डंख के कारण शरीर जगह-जगह से फूल गया है और जलन हो रही है. दो रोज पहले ही ऐसी ही घटना नेर के एक गांव में हुई थी जहां बाराती शिकार हुए थे.
जानकारी के अनुसार महाकाली नगरी के राजू मार्तंडवार का शनिवार को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा लेकर लोग हिंदू स्माशान भूमि पहुंचे. चिता की तैयारी हो रही थी, तभी मधुमक्खी का झुंड आ धमका. उसके तेज डंख से अंत्येष्टि के लोग भाग खडे हुए. फिर भी कई लोग चपेट में आ गए. उन्हें ग्रामीण अस्पताल में ले जाना पडा. चंदू श्रीकुंडवार और प्रदीप अतकापुरवार गंभीर रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, मृत मार्तंडवार का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे किया गया.

Related Articles

Back to top button