अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – फुड सेफ्टी एडं स्टैर्न्डड एथॉरेटी ऑफ इंडिया और स्टेट फुड सेफ्टी एथॉरेटी व्दारा फुड विक्रेताओं को फुड लायसंस का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया है. इसी कडी में शुक्रवार को केमिस्ट एसो. के अखिल भारतीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के आदेश पर फुड लायसंस व रजिस्ट्रेशन का आयोजन केमिस्ट भवन में किया गया.
इस अवसर पर फुड सहायक आयुक्त शरद कोलते, अन्न सुरक्षा अधिकारी गोरे एवं चव्हाण मौजूद थे. इस दौरान मान्यवरों ने केमिस्टों को फुड लायसंस व रजिस्टेशन की आवश्यता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फुड प्रोडक्टस की बिक्री यदी 12 लाख रुपयों के भीतर होती है तो रजिस्ट्रेशन और 12 लाख से अधिक होती है तो लायसंस लेना अनिवार्य है.
इस समय महानगर चैम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व अध्यक्ष संतोष कासट, पूर्व सचिव सुनील चिमोटे, केमिस्ट संगठन के सौरभ मालानी, प्रमोद भारतीया, संजय शेलके, फिलीप कोठारी, राजेंद्र टांक, नंदकिशोर शिरभाते, संजय बोबडे, राजा नानवानी, तुषार कासट, अंशुल अग्रवाल, निखिल जैन, रसिक कुचेरिया, दिपक नाथानी, दीपक सोमया, तन्वीर पटेल, अतुल टावरी, अनिल टाले, मुकेश बख्तार, राज ेदेशपांडे, नंदनकिशोर वानखडे, मोहन कड्डा, जगदीश कोलहटकर आदि उपस्थित थे. इस समय 160 केमिस्टों ने फुड पंजीयन करवाया. शिविर के सफल आयोजन के लिए केमिस्ट संगठन के सदस्यों ने प्रयास किया.