मुख्य समाचारविदर्भ

‘केरल स्टोरी’ जागृति के लिए

देवेंद्र फडणवीस का कहना

नागपुर/दि.10– उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने द केरल स्टोरी फिल्म कार्यकर्ताओं के साथ देखी. फिर इस पर प्रतिक्रिया भी दी. फडणवीस ने कहा कि, केरल स्टोरी केवल फिल्म नहीं यह जागरुकता के लिए बनाई गई कृति है. इसके बाद किसी भी युवती पर ऐसा समय नहीं आने पाए, इसलिए फिल्म तैयार की गई है. फडणवीस ने कहा कि, लडकियों का शोषण करने षडयंत्र किया जाता है. धर्म का दुरुपयोग होता है. इन सब बातों को सत्यकथा के माध्यम से सामने लाया गया है.
फडणवीस ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसी फिल्म बनाने वालों को फांसी देने की मांग की है, ऐसे लोगों के ऐसे विचारों को ही फांसी देने का यह वक्त है. राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड का नाम लिए बगैर फडणवीस ने ताना मारा. उन्होंने कहा कि, कानून सभी बातें ठीक कर सकेगा, यह जरुरी नहीं कानून के साथ-साथ समाज को भी एक नेटवर्क बनाना पडेगा. इसके लिए जागरुकता लाना बहुत आवश्यक है.

Back to top button