अमरावतीमुख्य समाचार

पिछले 6 माह से हावड़ा लाईन की सभी ट्रेनें चल रही देरी से

यात्री है परेशान, आजादहिंद और हावड़ा-पुणे दुरान्तो एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से

अमरावती/दि.11– नियोजित समय पर न चलने से यात्री परेशान हो गए हैं. वर्तमान समय में रेल्वे का टाईमटेबल कुछ काम का नहीं रहा है. पिछले 6 माह से ट्रेन की लेटलतीफी की स्थिति कायम रहने से यात्रियों के बुरे हाल है.
गुरुवार 10 अगस्त को पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे दुरान्तो एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से चल रही थी. इसके अलावा 14 ट्रेन देरी से चलती रहने से ट्रेन की प्रतीक्षा करने वाले यात्रयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस 11 घंटे 10 मिनट, 12222 हावड़ा-पुणे दुरान्तो एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से चल रही थी. इसके अलावा 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 6 घंटे, 12860 हावड़ा-मुंबई गितांजलि एक्सप्रेस चार घंटे, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 4.45 घंटे, ज्ञानेश्वरी डिलक्स, हावड़ा-पोरबंदर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी हर दिन 3 से 6 घंटे देरी से चल रही है. हावड़ा रेललाईन पर राऊरकेला के पास रेल लाईन का काम शुरु रहने से पिछले 6 माह से इस रेलमार्ग की सभी ट्रेनें देरी से चल रही है.

महाराष्ट्र एक्सप्रेस 12 से 16 तक रद्द
जलगांव से मनमाड़ के बीच तीसरी लाईन का काम चालू होने के कारण रेल्वे विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 12 से 14 अगस्त और 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक रद्द की गई है. इसी तरह 12140 नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस 13 और 14 अगस्त एवं 12139 मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस 14 व 15 अगस्त को रद्द की गई है. 12114 नागपुर-पुणे 13 अगस्त को और 12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द की गई है. 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 15 अगस्त को और 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन 14 अगस्त को रद्द रहेगी.

Related Articles

Back to top button