जबरन वराई वसूली पर रोक लगाई जाए
अन्यथा १६ अगस्त से कृषिमंडी व शहर का लोडिंग अनलोङ्क्षडंग ट्रांसपोर्टिंग करेंगे बंद

-
माथडी अधिनियम के अनुसार नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करें
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – स्थानीय कृषि बाजार समिती में प्रशासन के नियमों की धज्जियां उडाने का काम किया जा रहा है. यहां पर ट्रक चालक व मालिकों से व्यापारी व हमाल जबरन वराई के नाम पर ७० रुपए टन के हिसाब से १४०० रुपए वसूल रहे है. इस अवैध वसूली पर १५ अगस्त तक रोक लगायी जाए, अन्यथा १६ अगस्त से कृषि बाजार मंडी व शहर का लोडिंग अनलोडिंग ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी अमरावती जिला मोटर मालिक माल वाहतुक एसोसिएशन की ओर से दी गई है. इस संबंध में जिला उपनिबंधक को निवेदन दिया गया है. निवेदन में बताया गया है कि, कृषि उपज मंडी में व्यापारी और हमालों द्वारा ट्रक चालक मालिकों से जबरन १४०० रुपए की वराई वसूल रहे है और जब तक वराई दी नहीं जाती तब तक डाक व बिलटी ट्रांसपोर्ट नहीं दी जा रही है. मोटर व्हिकल एक्ट पर नजर डाले तो ट्रक वाले पैसे नहीं दे सकते. बावजूद इसके उनसे वरई के नाम पर लूट की जा रही है, यह रोकी जाए. वहीं ऑलइंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांगे्रस बैनर तले तीन दिवसीय हडताल की जारी की गई है. जिसमें आरटीओ बार्डर चेकपोस्ट को बंद किया जाए, और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जबरन वसूली बंद की जाए, डीजल पर वैट में कमी लायी जाए, रोड टैक्स, गुडस टैक्स से दो तीमाहियों की छूट एवं कर/शुल्क देरी से जमा करने पर जुर्माना माफ हो. ट्रक चालकों के लिए कोविड बीमा निकाला जाए, आरटीओ चेक पोस्ट पर जबरन वसूली को बंद किया जाए आदि मांग की गई. इस आंदोलन में विजय कालरा, राकेश तिवारी, सी.एल. मुकाती, चरत सिंग भाटी, हरिश डावर सहित अमरावती जिला मोटर मालिक माल वाहतुक एसो. के अताउल्ला खान, जमीउल्ला खां, विजय शर्मा, जी.एम. अली, मो. अफसर, मो. शकिल, मो. इजरालइल रारानी, अ. सत्तार, हाजी अ. हबीब, नितिन मोहोड, अ. जमीर, अ. कलीम, उमरदराज खान, मजीद उल्ला खां, विलास लिखितकर, विजय यादव, शैलेश राठी, नूर मोहम्मद, राजकुमार संगणे, राजेश लिखि, सलीम प्रोस्पो आदि शामिल हुए.