अमरावतीमुख्य समाचार

वन विभाग ने विभागीय परिक्षा के नियम ही बदले

विशिष्ट लोगो को लाभ दिलवाने का प्रयास

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – तत्कालीन वनमंत्री ने वन विभाग के तबादलो के सुत्र हातो मे लेने के बाद वन विभाग के तबादले, प्रमोशन मे और समस्या निर्माण हुई. सामान्य प्रशासन विभाग के शासन आदेश के कुछ मुद्दो का आधार लेते हुए सिधे विभागीय परिक्षा के नियम ही बदल डाले गये. यह बदलाव मंत्रालय स्तर पर मंत्रालय स्तर से किए गये है. फिर भी कुछ विशिष्ट लोगो को लाभ मिलना चाहिए. इस कारण परिक्षा के नियमावली मे आसान की गई, इस तरह की चर्चा वन विभाग मे है. हालाकी महाराष्ट्र लोकसेवा आयोगव्दारा जनवारी व जुलै इस तहर साल मे दो बार वन अधिकारीओ के लिए विभागीय परिक्षा लेना बंधनकारक है. अधिकारीओ का कानुनी ज्ञान जांचने के लिए यह परिक्षा ली जाती है. लेकीन जनवरी 2019 की परिक्षा के बाद दो वर्ष तक परिक्षाही नही हुई. जिससे वन अधिकारीओ के प्रमोशन लटके हुए है.

Related Articles

Back to top button