अमरावती/दि.७- चिखलदरा वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में तैनात वन रक्षक का वेतन जारी करने हेतु गूगामल वन्यजीव विभाग के कनिष्ठ लिपीक कार्तिक मेश्राम को एसीबी की टीम ने आज शासकीय वन उद्यान के पास ढाई हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार चिखलदरा वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में वन रक्षक कार्यरत है. उनको माह 2020 का वेतन निकालकर देने के लिए कनिष्ठ लिपिक कार्तिक मेश्राम नेे पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद ढाई हजार रुपए देने की बात शिकायतकर्ता ने कबूल की. इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी. एसीबी की टीम ने शासकीय वन उद्यान चिखलदरा में चार की टपरी के सामने जाल बिछाकर कनिष्ठ लिपिक को ढाई हजार रुपयों की रिश्वत लेते धर दबोचा. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस उपअधीक्षक अरूण सावंत, गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुुलिस निरीक्षक रूपाली पोहनकर, रविंद्र जेधे, पंकज बोरसे, शैलेश कडू, राजेश कोचे, सतीश किटूकले ने की. इस कार्रवाई के चलते वनविभाग में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.