यवतमाल/दि.22- आपसी मिलीभगत करते हुए झूठे व फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकार के साथ जालसाजी करने के मामले में झरीजामनी की दिवाणी अदालत के आदेश पर मुकुटबन पुलिस थाने में आठ लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किये गये है. जिस विषय को लेकर घाटंजी तहसील रोगायो समिती के पूर्व अध्यक्ष अयानुद्दीन सोलंकी ने एड. रणजीत अगमे व एड. आर. एम. बोथले के जरिये अदालत में शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सरकार के साथ धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक झरी तहसील अंतर्गत अडेगांव में भोगवटदार वर्ग-2 वनविभाग की मिलकीयतवाली कृषि भूमि प्रदीप नंद के नाम पर है. जिसने कुछ लोगों के साथ मिलीभगत करते हुए सरकार के साथ जालसाजी की. जिसके तहत सबसे पहले नंद के नाम पर गैरकानूनी तरीके से खनिकर्म का लीज पट्टा जारी किया गया और गौणखनिज की गैरकानूनी तरीके से खुदाई करते हुए सरकारी राजस्व डूबाया गया. इस मामले में सोलंकी ने मुकूटबन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की थी और ऐसा नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दी. परंतु इसके बावजूद भी अपराध दर्ज नहीं होने पर सोलंकी ने झरीजामनी की दीवाणी अदालत में याचिका दाखिल की और अब अदालत के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ सरकार के साथ धोखाधडी व जालसाजी करने का मामला दर्ज किया गया.