अमरावतीमुख्य समाचार

पूज्य पंचायत दस्तुर नगर के पंच मंडल का गठन

समाज के जिम्मेदारों का किया गया पंच मंडल में समावेश

अमरावती/दि.20 – स्थानीय दस्तुरनगर सिंधी कैम्प, द्वारकानाथ कालोनी, जय भारत नगर, चिमोटे लेआउट, वैभव कालोनी, मधुबन प्लॉट, जयंत कालोनी, साधना कालोनी, गुरूनानक नगर व लक्ष्मी नारायण नगर में रहनेवाले सिंधी समाज बांधवों का प्रतिनिधित्व करनेवाली पूज्य पंचायत दस्तुरनगर का गत रोज सर्व सम्मति के साथ गठन किया गया और समाज में प्रतिष्ठापूर्ण स्थान हासिल रखनेवाले गणमान्यों को पंच के तौर पर चुनते हुए पंच मंडल की नियुक्ति की गई. इसके तहत जय भारत नगर से नंदलालजी खत्री, द्वारकानाथ अरोरा कालोनी से हरिश्चंद्र कापडिया व जगदीशचंद्र घुंडियाल, मधुबन कालोनी से संतोष नथानी तथा दस्तुरनगर से दयानंद खत्री, हरगुनदास घुंडियाल व कृष्णलाल तरडेजा को पंच मंडल में नियुक्त किया गया है.
गत रोज श्री गुरूनानक देवजी के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में समाज के सभी संत, गुरू व महाराज स्वामी सहित समाज के सभी गणमान्य दस्तुरनगर स्थित समाज भवन में एकत्रित थे. इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद ऋषि खत्री द्वारा विगत लंबे समय से प्रलंबित पडी पूज्य पंचायत दस्तुरनगर के पुनर्गठन की प्रक्रिया को गतिमान किया गया और श्री संत साईं धीरजलाल मोरडिया, श्री गुरूमाता रिध्दी मोरडिया, समाधा आश्रम, प्रेमप्रकाश आश्रम व शिवधारा आश्रम के प्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्यों की उपस्थिति में पंच मंडल के गठन की घोषणा करते हुए पंच मंडल में नंदलाल खत्री, हरिश्चंद्र कापडिया, जगदीशचंद्र घुंडियाल, संतोष नथानी, दयानंद खत्री, हरगुनदास घुंडियाल व कृष्णलाल तरडेजा को नियुक्त किये जाने की घोषणा की गई. पश्चात सभी समाज बंधुओं ने नवनियुक्त पंचमंडल का अभिनंदन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर जगदीश तरडेजा, गिरीश कुकरेजा, सुरेंद्र पोपली, जयप्रकाश हासवानी, नंदलाल गेही अनिल तरडेजा, गोपीचंद मतानी, रमेश अरोरा, संजय मतानी, शमनलाल खत्री, इंद्रजीत मेहता, पार्षद ऋषी खत्री, बिहारीलाल गगलानी, सुदर्शनलाल मतानी, महेश गगलानी, नंदलाल तरडेजा, अनिल खत्री, राजेश गेही, संजय गगलानी, मदनलाल धुंडियाल, संजय भारती, दिनेश दिवान, दिलीप सचदेव, दिलीप दिल्लु (दारा), अनमोल अरोरा, पं. गोेकुलदास महाराज, विजय धुंडियाल, सागर घुंडियाल, पप्पुसेठ लुल्ला, दिलीप दादलानी, संजय कावना, किशोर भागवानी, गौरव मेहता, आनंद हरवानी, बाबू हरवानी, अजय गेही, रवि कावना, हरिष लुन्ड, मनोज बुल्हानी, राजेश तरडेजा, राजकुमार बुललानी, ईशु धुंडियाल, जैकी अरोरा, जगदीशचंद्र खत्री, लक्की भगत, हरीश हरवानी, मनोज दारा, बाबुसेठ मतानी, सुनिल कापडी, श्रीगुरू महाराज, विनोद मेहता, अंबा पोपली, वर्मा, रवि उतराधी, प्रदीप तरडेजा, सुनिल महाण, राजेश मतानी, राजेश तरडेजा, विजय तरडेजा, सुधीर पंजवानी, राजेश तरडेजा, दीपक दादलानी, प्रकाशसेठ नथानी, सन्नी दादलानी, जिमी दादलानी, राजकुमार खत्री, विजय पंजवानी, सुखदेव तरडेजा, ओमप्रकाश तरडेजा आदि सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button