अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा के पूर्व सांसद हरिशचंद्र चव्हाण का निधन

नाशिक/दि.14 – दिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद रह चुके हरिशचंद्र चव्हाण का गुरुवार 14 नवंबर की सुबह उनके निवासस्थान पर 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके पार्थिव पर सुरगण्या स्थित उनके पैतृक गांव प्रतापगढ में अंतिम संस्कार देर शाम किये गये. किसी समय अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद भी तत्कालीन वाजपेयी सरकार को बचाने हेतु अस्पताल से उठकर दिल्ली पहुंचने वाले सांसद के तौर पर हरिशचंद्रसिंह चव्हाण की पहचान रही. ग्रामपंचायत सदस्य के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन का सफर शुरु करने वाले हरिशचंद्रसिंह चव्हाण ने आगे चलकर सरपंच सहित लगातार 15 वर्ष तक जिप सदस्य और जिप सभापति के रुप में काम किया. साथ ही वर्ष 1995 में वे सुरगाणा-पेठ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक भी निर्वाचित हुए. पश्चात उन्होंने 2004 में मालेगांव तथा 2009 व 2014 में दिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था.

Back to top button