अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विलासराव देशमुख का राजनीतिक सफर प्रेरणादायक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा लोकप्रिय नेता स्व. विलासराव देशमुख का सरपंच मुख्यमंत्री तक का राजनीतिक सफर कांगे्रस कार्यकर्ताओं व महाराष्ट्रवासियों के लिए प्रेरणादायक है ऐसा प्रतिपादन अमरावती जिला कांगेे्रस कमेटी के अध्यक्ष तथा जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने व्यक्त किया. वे जिला ग्रामीण कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित लोकनेता विलासराव देशमुख व बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गौतम बुद्ध व स्व. विलासराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित कर की गई. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने आगे कहा कि, विलासराव देशमुख 29 साल की उम्र में बाभूलगांव ग्रामपंचायत के सरपंच बने थे. उसके पश्चात वे 1980 से 1995 तक विधायक रहे और 1999 से 2003 तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे. 2004 में उन्हें दूसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया. इतना ही नहीं वे 2009 से 2011 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग की सरकार में मंत्री भी रहे. आज जमीन से जुडा नेता हमारे बीच नहीं है ऐसा प्रतिपादन जिला कांगे्रस अध्यक्ष बबलू देशमुख ने व्यक्त किया और उपस्थितों को गौतम बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कांगे्रस कार्यकर्ता व नागरिकों को सैनिटाइजर व मास्क का वितरण भी किया गया है. इस समय पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप, विधायक बलवंतराव वानखडे, भैय्यासाहब मेटकर, प्रकाश कालबांडे, संजय वानखडे, कांगे्रस सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, संजय लायदे, पंकज मोरे, बिट्टू मंगरोले, बच्चू बोबडे, बबलू बोबडे, संदीप रिठे, समाधान दहातोंडे, विनायक ठाकरे, विशाल भट्ड, सुधीर देशमुख, निरज कोकाटे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button