* संजय राउत 2 महीनों से है जेल मेें
मुंबई./दि.20 – गोरेगांव के पत्राचाल विकास प्रकरण के घपले में प्रवर्तन निदेशालय ने 4 हजार पेज का आरोपपत्र दाखिल किया. जिसके बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल मची है. इस आरोपपत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री के भी कथित रुप से शामिल होने का इल्जाम का उल्लेख है, ेऐसे ही उस समय के केंद्रीय मंत्री का भी नाम आया है. जिससे तरह-तरह की चर्चा शुरु हो गई है. आरोप पत्र में शिवसेना नेता संजय राउत को घोटाले का सूत्रधार बताया है. आरोप पत्र के अनुसार राकेश वाधवान, सारंग वाधवान और प्रवीण राउत के बीच आर्थिक व्यवहार हुए.
* कौनसे सीएम
ईडी के आरोप पत्र में एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री घपले में सहभागी होने का इल्जाम किया गया. इस नेता का नाम अभी सामने नहीं आया है. आरोप पत्र में ईडी ने 2 बातें मुख्य रुप से कहीं है. 2006-7 दौरान तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग के बाद पत्राचाल विकास का ठेका गुरु आशिष कंपनी के माध्यम से राकेश वाधवान को दिया गया था. चार्जशीर्ट मेें कहा गया कि, घोटाले में 1034 करोड रुपए का हेरफेर हुआ है.