अमरावतीमुख्य समाचार

गुडेवार मामले में पूर्व पार्षदों की हुई अदालत में पेशी

अगली सुनवाई होगी 15 फरवरी को

अमरावती /दि.3- वर्ष 2016 में अमरावती महानगरपालिका के तत्काल आयुक्त चंद्रकांत गुडेवार का राजनीतिक दबाव के चलते वक्त से पहले अमरावती से तबादला कर दिया गया था. जिसके खिलाफ मनपा के सर्वदलिय पार्षदों ने राजकमल चौक पर धरना आयोजित करने के साथ ही एक दिवसीय बंद का आवाहन किया था और कुछ स्थानों पर दुकानों को जबरन बंद करने का प्रयास भी किया गया था. जिसके चलते पुलिस ने कुछ तत्कालीन नगरसेवकों व आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया था तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आज 3 जनवरी को सुनवाई की तारीख थी. जिसके चलते मनपा के पूर्व विपक्षी नेता बबलू शेखावत, पूर्व गुटनेता, दिनेश बूब व अविनाश मार्डीकर, पूर्व पार्षद इमरान अशरफी, आसिफ हुसैन, प्रदीप बाजड, धीरज हिवसे, शेख हमीद शद्दा व अरुण जयस्वाल, मुस्लिम युथ लीग के अध्यक्ष मो. नजीम अहमद, युवा सेना के शहराध्यक्ष राहुल माटोडे तथा अब्दूल वसीम, शाहरुख खान, समीर खान, मोहसीन खान व राजा खान की आज स्थानीय अदालत में पेशी हुई. जहां पर अगली सुनवाई 15 फरवरी को करना तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button