महाराष्ट्रमुख्य समाचार
उद्धव से मिले पूर्व सीपी पांडे

मुंबई/दि.21– महाविकास आघाडी सरकार के समय मुंबई के पुलिस आयुक्त रहे संजय पांडे ने कल देर रात मातोश्री बंगले पर जाकर उद्धव ठाकरे से भेंट की. दोनों के बीच डेढ घंटे तक बंद व्दार चर्चा होने की खबर हैं. इस मुलाकात के कारण राजकारण हलकों में नाना प्रकार की अटकले लगाई जा रही है. संजय पांडे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात को गोपनीय रखने का प्रयास हुआ था. किंतु शनिवार सुबह ही यह खबर बाहर आ गई.