अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
भूतपूर्व महामहिम प्रतिभाताई पधारी

अमरावती/दि 13- देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभाताई देवीसिंह पाटिल सोमवार शाम कुछ दिनों के निजी प्रवास पर अंबानगरी पधारी. उनका प्रोटोकाल के हिसाब से जिला प्रशासन ने स्वागत किया. उपरांत अनेकानेक कांग्रेसजनों ने भी सर्किट हाउस पहुंच प्रतिभाताई का स्वागत किया.