अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे का राजस्थानी मंडल ने किया अभिनंदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – स्थानीय श्री राजस्थानी हितकारक मंडल अमरावती व्दारा नये-नये उपक्रम को करने की तत्परता रहती है. इसी को ध्यान में रखकर सामाजिक दायित्व के तहत विगत लंबे समय से मोक्षधाम तीसरी गैस शवदाहीनी लगाने का कार्य शासन की सहायता लेकर करने का मानस चल रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मोक्षधाम संस्था व्दारा तीसरी शवदाहीनी का कार्य न होने पर राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व्दारा पहल करके मोक्षधाम संस्था के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल की अपील को प्रतिसाद देते हुए पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे एवं पी.आर. अटल पाटिल ट्रस्ट व्दारा मोक्षधाम की समस्या को बताने के उपरांत अपने ट्रस्ट व्दारा नई गैस शवदाहीनी हेतु 30 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने के साथ तुरंत उपरोक्त रकम कंपनी को डायरेक्ट दी और अगले हफ्ते में नई शवदाहीनी शुरु करने हेतु आश्वस्त किया गया. पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे द्वारा हाल ही में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन में आ रही दिक्कत को देखते हुए अपने ट्रस्ट के जरिये 65 लाख रुपए का ऑक्सीजन प्लाँट अपने खर्च से सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में स्थापित किया गया. इस कार्य हेतु उन्होंने किसी प्रकार का शासन व्दारा फंड नहीं लिया. ऐसे महान व्यक्ति का राजस्थानी हितकारक मंडल अमरावती और श्री मोक्षधाम समिति व्दारा अभिनंदन किया गया.
यह अभिनंदन सभी पदाधिकारियों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शब्द सुमनों व्दारा मीडिया संदेश व्दारा किया गया. जिसमें पं. देवदत्त शर्मा, रामेश्वर गग्गड, पुरुषोत्तम मुंधडा, देवदत्त जोशी, ओम चांडक, प्रकाश काकाणी, उमादेवी व्यास, जुगलकिशोर गट्टाणी, सुरेश जैन, एड. रामपाल कलंत्री, महेन्द्र भुतड़ा, राजेन्द्र सोमाणी, प्रवीण मालु, सुभाष राठी, संजय राठी, ओम नावंदर, वसंत दवे, पृथ्वीराज मुणोत, किशोर गोयनका, संजय ककरानीया, प्रा. जगदीश कलंत्री, सुरेश साबु, श्रीकिसन व्यास, घनश्याम वर्मा, खुशाल जोशी, भरत चिकारिया, कमल खंडेलवाल, मनोहर भुत, दीपक शर्मा, विजय करवा, मनोज खंडेलवाल, अमृत मुथा, गोपाल झंवर, अनिल माधोगढीया, अजय मंत्री, संजय अग्रवाल, अनिल मुणोत, डॉ. राजेश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भुतड़ा, शरद कासट, कमल मालाणी, संजय खंडेलवाल, डॉ. चंदु सोजतीया, अनिल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हुकमीचंद खंडेलवाल, राजेश मित्तल, अमित मंत्री आदि ने डिजीटल मीडिया संदेश व्दारा अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button