पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कस्टडी बढी
अब 15 नवंबर तक रहेंगे ईडी की कस्टडी में
मुंबई/दि.12 – राज्य के पूर्व गृहमंत्री तथा राकांपा नेता अनिल देशमुख की कस्टडी में तीन दिन की वृध्दि कर दी गई है. ऐसे में अब उन्हें 15 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में रहना होगा. पूर्व मंत्री देशमुख की कस्टडी को बढाने के संदर्भ में विशेष ईडी कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसे अनिल देशमुख के लिए मुश्किलोंवाला फैसला माना जा रहा है.
बता दें कि, लंबे समय तक ईडी की पकड में आने से बचते रहे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने विगत 2 नवंबर को खुद ही ईडी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद करीब 12 से 13 घंटे की पूछताछ पश्चात ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था. तब से पूर्व मंत्री देशमुख ईडी की ही कस्टडी में है. हालांकि बीच में एक बार अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया था. जिसके खिलाफ ईडी द्वारा हाईकोर्ट में अपील करते हुए देशमुख के लिए दुबारा ईडी कस्टडी की मांग की गई थी और हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें 12 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में रखा गया था. जिसकी अवधि आज ही खत्म हो रही थी. ऐसे में ईडी द्वारा विशेष ईडी कोर्ट के समक्ष अपील करते हुए अनिल देशमुख की हिरासत अवधि को बढाने की मांग की गई. जिस पर सुनवाई पश्चात कोर्ट ने देशमुख की ईडी कस्टडी को तीन दिन बढा दिया. ऐसे में अब पूर्व गृहमंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख को 15 नवंबर तक ईडी कस्टडी में रहना होगा.