नागपुर/प्रतिनिधि दि.6 – राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निर्देशालय यानी ईडी द्वारा अपनी कार्रवाई का शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. एक ओर ईडी द्वारा बार-बार पूछताछ के लिए नोटीस दिये जाने के बावजूद अनिल देशमुख ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे. वहीं दूसरी ओर ईडी ने अनिल देशमुख से संबंधित ठिकानों पर लगातार छापे डालने का सिलसिला जारी रखा है. जिसके तहत शुक्रवार की दोपहर अनिल देशमुख के फेटरी स्थित कॉलेज पर ईडी द्वारा छापा मारे जाने की जानकारी है. इसके साथ ही नागपुर में ही अनिल देशमुख से संबंधित अन्य कई ठिकानों पर भी ईडी ने छापे मारे है.
जानकारी मिली है कि, ईडी ने अनिल देशमुख के काटोल मार्ग पर माउरझरी स्थित नागपुर इन्स्ट्टियूट ऑफ टेक्नालॉजी (NIT) महाविद्यालय पर भी छापा मारा है. जिसकी वजह से देशमुख की समस्याएं अब बढती नजर आ रही है.