अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व विधायक अरूण अडसड की मंडल कार्यालय को सदिच्छा भेंट

गणेश पूजन व आरती में भी हुए सहभागी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – प्रतिवर्ष दैनिक अमरावती मंडल के खापर्डे बगीचा स्थित मुख्य कार्यालय में गणेशोत्सव पर्व के निमित्त बडी धुमधाम के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है और पूरे दस दिन बडे विधि-विधान के साथ गणेश पूजन किया जाता है. इस दौरान प्रति वर्ष शहर सहित जिले में अनेकों गणमान्य अमरावती मंडल कार्यालय को भेंट देते हुए गणपति पूजन में शामिल होते है. इसी परंपरा के तहत इस वर्ष गणेशोत्सव के दूसरे ही दिन वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व विधायक अरूण अडसड ने अमरावती मंडल कार्यालय को सदिच्छा भेट दी तथा पूरे भक्तिभाव के साथ गणेश पूजन व आरती में हिस्सा लिया. इस समय अमरावती मंडल के प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल ने पूर्व विधायक अरूण अडसड सहित उनके साथ उपस्थित भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख व भाजपा सहकार आघाडी के मनीष जाधव का भावपूर्ण सत्कार किया. पश्चात पूर्व विधायक अडसड ने अमरावती मंडल कार्यालय में स्थापित गणेश जी की पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की.

Back to top button