अभिनेता नाना पाटेकर से मिले पूर्व विधायक बच्चू कडू
पुणे स्थित निवास पर मिलकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अमरावती/पुणे/दि.2 – अपने शानदार अभिनय कौशल्य के साथ ही अपने सामाजिक कामों के लिए विख्यात रहने वाले फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर से गत रोज प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व अचलपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक बच्चू कडू ने पुणे में भेंट करते हुए अभिनेता नाना पाटेकर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. पुणे स्थित अभिनेता नाना पाटेकर के निवासस्थान पर हुई इस मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा अभिनेता मकरंद अरनासपुरे के साथ मिलकर नाम फाउंडेशन के जरिए किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही महाराष्ट्र की खेती-किसानी तथा किसानों व खेतीहर मजदूरों की समस्याओं सहित स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के संदर्भ में भी पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अभिनेता नाना पाटेकर के साथ चर्चा की.
विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इस मुलाकात के दौरान प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने अभिनेता नाना पाटेकर को बताया कि, कई वर्ष पहले नाना पाटेकर द्वारा दिग्दर्शित व अभिनीत फिल्म प्रहार को देखकर और उस फिल्म में नाना पाटेकर के डायलॉग को सुनकर बेहद प्रभावित होते हुए ही उन्होंने प्रहार नामक संगठन स्थापित किया था. साथ ही फिल्मों के जरिए विभिन्न समस्याओं को लेकर दिये गये संदेशों के चलते वे अपनी जिंदगी में अभिनेता नाना पाटेकर को ही सबसे बडा हीरो मानते है.