अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे ने की शिक्षा आयुक्त से भेंट

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर की विस्तृत चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. २५ – संभाग के पूर्व शिक्षक विधायक  श्रीकांत देशपांडे तथा विधायक दत्तात्रय सावंत ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य के शिक्षा आयुक्त सहित माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा संचालक के साथ भेंट करते हुए विस्चृत चर्चा की.
इस चर्चा में कहा गया कि राज्य की प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं के सेवक संच दुरुस्ती का काम 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने हेतु  संचालक स्तरावर विभाग निहाय कैम्प का आयोजन किया जायेगा. साथ ही इस हेतु समयसारिणी भी घोषित की जायेगी. इसके अलावा वरिष्ठ व निवड श्रेणी के लिए 15 मार्च 2021 से पहले 10 दिन का ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा और तय कालावधी में प्रशिक्षण न होने पर गारंटीपत्र पर वरिष्ठ व निवड श्रेणी मंजूर की जायेगी. इसके अलावा सेवानिवृत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की शर्त को रद्द करते हुए उन्हें सेवानिवृत्ती की तारीख से लाभ देना भी मान्य किया गया है.  इसके अलावा 31 मार्च 2021 से पहले सभी शालार्थ मामलों का निपटारा किया जायेगा और यदि ऐसा नहीं होता हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस समय 40 फीसद अनुदान हेतु अपात्र रहनेवाली शालाओं को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि एक बार पात्र होने के बाद शाला को रोस्टर व संच मान्यता से अपात्र घोषि करना पूरी तरह से गलत है. इस संदर्भ में शिक्षा आयुक्त द्वारा अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश की जायेगी. साथ ही शिक्षकेतर अनुकंपा देने के बारे में भी सरकार के समक्ष रिपोर्ट देने की बात तय की गई.

Related Articles

Back to top button