अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप को जान से मारने की धमकी

 सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सोशल मीडिया अकाऊंट बंद किया जाए

  • पुलिस आयुक्त, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से जगताप की शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – चांदूर रेल्वे के पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप के घर पर कल प्रहार कार्यकर्ताओं व्दारा किए गए हमले के बाद चांदूर रेल्वे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. लेकिन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, हमले की घटना के बाद भी फोन पर व सोशल मीडिया व्दारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसके चलते विरेन्द्र जगताप व ुउनके परिवार की जान को धोखा निर्माण होने के कारण आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर आरोपियो का सोशल मीडिया अकाऊंट भी तुरंत बंद करने की शिकायत वीरेन्द्र जगताप ने पुलिस आयुक्त सहित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से की है. इस मामले में अज्ञात आरोपी के रुप में चांदूर बाजार के अजिंक्य वाकोडे (30) को मामले का आरोपी नहीं बनाया गया है.इस कारण अजिंक्य वाकोडे को भी आरोपी किया जाये, ऐसा शिकायत में वीरेन्द्र जगताप ने कहा है. इस समय जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख भी उपस्थित थे.
पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप व्दारा दी गई शिकायत के अनुसार बंटी रामटेके (35, यशोदानगर), आशीष गजानन बंड (25, जसापुर), युवराज गजानन बंड (26, जसापुर, चांदूर बाजार), ऋग्वेद श्रीकृष्ण काले (23, परसोली रोड धामणगांव रेल्वे), सौरभ प्रभुराज इंगले (27,गुलमोहर कॉलोनी,चां.रे.), प्रवीण निलकंठ हेंडवे (41,वाघोली, धामणगांव रे.), किड़ण सुनिल निस्ताने (25,भागचंदनगर, धा.रे.), राहुल विजय चांभरे (30,मंगरुल दस्तगीर) व अजिंक्य वाकोडे (30, चां.बा.) के साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों ने घर पर हमला कर घर का नुकसान किया. गाली गलौच कर मारपीट की, इस बाबत सभी आरोपियों के खिलाफ चांदूर रेल्वे पुलिस में शिकायत दर्ज की गई जिस पर पुलिस ने 7 अक्तूबर की शाम आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. लेकिन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. अपराध दर्ज होने के बाद भी परिवार पर दबाव डालकर शारीरिक, मानसिक त्रास दिये जाने की बात जगताप ने कही है. संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है. इस मामले में अन्यों के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर न्याय दिया जाए ऐसा पुलिस आयुक्त व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में वीरेन्द्र जगताप ने कहा है.

Back to top button