महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पूर्व केंद्रीय मंत्री ढाकने का निधन

नगर दि.27– संघर्षशील नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री बबनराव दाजीबा ढाकने (87) का गत रात उपचार दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर पैतृक गांव पागोरी पिंपलगांव में किया जा रहा है. उनके पीछे पुत्र प्रताप ढाकने, बहू और नाती-पोते हैं. वे जनता दल के प्रदेशाध्यक्ष रहे. बीड से सांसद बनने के साथ चार बार विधायक चुने गए थे.

Back to top button