मुंबई/दि.29 – शिवसेना में बगावत के बाद उद्धव ठाकरे गुट और वंचित एकजुट होने वाले हैं. भाजपा के विरोध में ठाकरे गुट के साथ वंचित बहुजन आघडी गठबंधन करने वाली हैं. वंचित की तरफ से इसके लिए मंजूरी दिए जाने की जानकारी वंचित की प्रदेशाध्यक्ष रेखा ठाकुर ने दी हैं. उद्धव ठाकरे व प्रकाश आंबेडकर कुछ दिन पूर्व एक मंच पर थे. पश्चात गठबंधन की चर्चा होने लगी थी. शिवसेना व बहुजन वंचित आघाडी के एक साथ आने की भूमिका के लिए एकमत हुई हैं. हम सकारात्मक हैैं बात आगे चल रही हैं. वंचित के तीन प्रतिनिधियों की सुभाष देसाई के साथ दो बैठक हुई हैं. बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई हैं. सुभाष देसाई दो दफा प्रकाश आंबेडकर से मिले है उनमें भी सकारात्मक चर्चा हुई हैं. उद्धव ठाकरे व प्रकाश आंबेडकर एक कार्यक्रम में मिले तब उनके बीच सकारात्मक चर्चा हुई ऐसा भी रेखा ठाकुर ने कहा.