पालकमंत्री ठाकुर दें अपने पद से इस्तीफा
प्रेमलता पाटील ने मांग को लेकर शुरू किया आमरण अनशन | तीन पुलिसवालों पर लगाया अत्याचार का आरोप
अमरावती दि.26 – स्थानीय कैम्प परिसर में अंध विद्यालय के निकट गजानन नगर परिसर में रहनेवाली प्रेमलता संजय पाटील नामक महिला ने आरोप लगाया कि, पवन देविदास पाटील तथा अन्य तीन पुलिस कर्मचारियों द्वारा उसके साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए उसे अपमानित किया गया. जिसकी शिकायत देने के बाद भी अब तक इस मामले में संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में महिला हितों की रक्षा करने में असमर्थ जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही इस महिला ने उसे अपमानित करनेवाले पुलिस कर्मचारियों को निलंबीत किये जाने की मांग को लेेकर शहर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करना शुरू किया है.
इस महिला द्वारा शहर पुलिस आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि, 12 अक्तूबर 2021 को वह अपने घर में अपने ममेरे भाई व मौसेरी बहन के साथ बैठकर भोजन कर रही थी. तभी पवन पाटील व तीन पुलिस कर्मियों ने उसके घर पर आकर उसके साथ अश्लील गाली-गलौज की और गैरकानूनी ढंग से उसके घर की तलाशी ली. साथ ही उस पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए उसके ममेरे भाई की गाडी को चोरी का वाहन बताया और गाली-गलौज करते हुए घर खाली कर देने की धमकी दी. इस पूरी घटना के उसके पास फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग है, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय उस पर ही दबाव बनाया जा रहा है. इस महिला के मुताबिक उसने अपनी गुहार पालकमंत्री, जिलाधीश व पुलिस आयुक्त से लगायी है और इन तीनों पदों पर महिलाएं ही विराजमान है. किंतु उसकी गुहार पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया.