पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अपने पद से इस्तीफा दें
-
भाजपा ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आरंभ किया श्रृंखलाबद्ध आंदोलन प्रारंभ
-
विधायक यशोमती ठाकुर से त्यागपत्र देने की उठ रही मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि. २९ – भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिले की ओर से विधायक एड. यशोमति ठाकुर का त्यागपत्र लेने की मांग लेकर जन आंदोलन करने के लिए कदम उठाया है. इसके लिए २९ अक्तूबर से श्रृंखलाबद्ध आंदोलन आरंभ किया गया है. यह आंदोलन रोजाना सुबह ११ से ५ बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने होगा. गुरुवार को आरंभ हुए श्रृंखलाबद्ध आंदोलन में शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व विधायक सुनील देशमुख, नितिन धांडे, प्रा. रविन्द्र खांडेकर, शिवराय कुलकर्णी, जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, महापौर चेतन गावंडे, उप महापौर कुसुम साहूू, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, सुनील काले, संध्याताई टिकले शामिल हुई. इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी के सभी नगरसेवक, पदाधिकार, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख बूथ प्रमुख व सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
यहां बता दें कि तत्कालीन विधायक पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने ड्यूटी पर रहनेवाले रौराले नामक पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट की थी. इस मामले में एड. यशोमति ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज भी हुआ. जिसके चलते एड. ठाकुर को तीन महिने की जेल और १५ हजार रूपये जुर्माना भरने की सजा न्यायालय की ओर से सुनाई गयी. न्यायालय की सजा पाने के बाद पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए था. लेकिन वे अपने पद पर अभी भी डटी हुई है. राज्य सरकार द्वारा अब उनका त्यागपत्र लेना चाहिए इसी मांग को लेकर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में स्थानीय राजकमल चौक में प्रदर्शन किया गया. इतना ही नहीं तो भाजपा इकाई की ओर से पूरे महाराष्ट्र में जनआंदोलन भी किया गया. लेकिन सरकार की ओर से अब तक उनका इस्तीफा नहीं लिया गया है. जिसके चलते अब भाजपा की ओर से रोजाना जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पालकमंत्री अपने पद से इस्तीफा दो कि मांग को लेकर श्रृंख्लाबद्ध आंदोलन आरंभ किया गया है.