
अमरावती/दि.4 – अमरावती जिले में अब कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आती दिखाई दे रही है और अब रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गई है. रविवार को ४० नागरिकेां कीे रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. रविवार को जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ९६ हजार १४६ पर जा पहुंची है. रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों से ४७ मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल ९४ हजार २२६ संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.