हर घर में मनाया जायेगा शिलान्यास समारोह का जश्न
हर घर में मनाया जायेगा शिलान्यास समारोह का जश्न

-
संघ, विहिंप, भाजपा व बजरंग दल पदाधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – उत्तर प्रदेश के श्री अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि वाले स्थान पर बुधवार ५ अगस्त को श्री राम मंदिर का शिलान्यास समारोह आयोजित होने जा रहा है. इस क्षण की सनातनी हिंदू समाज द्वारा विगत सैंकडों वर्षों से प्रतिक्षा की जा रही थी और यह पल संकल्पपूर्ति व राम के नाम ली गई सौगंध के पूर्ण होने की तरह है. ऐसे में बुधवार ५ अगस्त को शहर सहित जिले के सभी रामभक्त हिंदू ओं द्वारा अपने-अपने घरों में रहकर ही शिलान्यास समारोह का जश्न मनाया जायेगा और बुधवार की शाम सभी घरों व मंदिरों में आकर्षक रोषनाई करते हुए राम दीपावली मनायी जायेगी. इसके अलावा शहर सहित जिले में कहीं पर भी किसी तरह का कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा, क्योंकी इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा व्याप्त है. तथा सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. इस आशय की प्रतिक्रिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के नेताओं द्वारा दी गई है. बुधवार को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के शिलान्यास समारोह अवसर पर अमरावती में किस तरह से जश्न व जल्लोष मनाया जायेगा, इस विषय को लेकर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा इन सभी संगठनों के प्रमुख नेताओं से उनकी प्रतिक्रिया ली गयी.
संयम व मर्यादा का संदेश देंगे भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरूषोत्तम कहा जाता है. यद्यपि हमने राम मंदिर को साकार होता देखने के लिए सैंकडों वर्षों का संघर्ष किया है, और आज हमारा वह संघर्ष तथा संकल्प साकार होने जा रहा है, लेकिन इस अवसर पर हम समूचे विश्व को संयम व मर्यादा का संदेश देना चाहते है. चूंकि इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा व्याप्त है और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सोशल डिस्टंसिंग का पालन करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किये गये है. ऐसे में सभी रामभक्त अपने-अपने घरों में रहकर ही इस ऐतिहासिक क्षण को अपने स्तर पर मनायेंगे. साथ ही सभी मंदिरों में आकर्षक रोषणाई की जायेगी. इसके अलावा सभी हिंदू घरों में बुधवार की शाम दीप पंक्तियां सजायी जायेगी. – चंद्रशेखर भोंदू विभाग संघचालक अमरावती व वर्धा विभाग
कारसेवकों का भव्य सत्कार होगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भुमिपूजन अपने आप में एक बडा अवसर है. जिसे भव्य-दिव्य स्वरूप में ही मनाया जाना चाहिए, लेकिन इस समय कोरोना की महामारी एवं लॉकडाउन जारी रहने के चलते इस तरह का कोई आयोजन तो नहीं किया जायेगा, किंतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा सभी चौक-चौराहों को भगवा पताकाओं से सजाया जायेगा. साथ ही बुधवार की शाम ५ बजे एकवीरा मंगल कार्यालय में ११ कारसेवकोें का भावपूर्ण सत्कार किया जायेगा. – अनिल साहू जिलाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
४९२ वर्षों का संघर्ष सफल हुआ भगवान श्रीराम का उनके जन्मभूमिवाले स्थान पर मंदिर बने, इस बात को लेकर विगत ४९२ वर्षों से संघर्ष किया जा रहा था. जिसके लिए अब तक लाखों सनातनियों ने अपना सर्वस्व अर्पण करने के साथ ही अपने प्राण भी न्यौछावर किये. हम बेहद खुश नसीब है कि हमारी पीढी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है. साथ ही आज हर एक कारसेवक को अपना जीवन धन्य महसूस हो रहा होगा. क्योंकि आज उनके लिए उनके जीवन का सबसे बडा पल है. –विजय शर्मा , गौरक्षा प्रांत प्रमुख, विहिंप
समाज के सभी वर्गों के लिए आनंद का क्षण श्री अयोध्याधाम में राम मंदिर बनने जा रहा है. यह केवल हिंदूओं के लिए ही नहीं बल्कि सभी भारतवंशियों के लिए आनंद व गौरव का क्षण है, क्योंकि सैंकडों वर्ष की गुलामी का एक प्रतिक नष्ट होकर आज वहां पर स्वर्णिम भारत के प्रतिक का निर्माण होने जा रहा है. हमारा प्रयास है कि, हम इस अवसर को किसी वर्ग विशेष का कार्यक्रम न बनाते हुए इसके साथ समाज के सभी तबकों व घटकों को इस उत्सव में शामिल करें. भाजपा का पदाधिकारी होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते हम मुस्लिमों के साथ ही पिछडों, वंचितों व आदिवासियों तक पहुंच रहे है और उन्हें इस आनंद के क्षण में अपने साथ शामिल करने का प्रयास कर रहे है. क्योंकि भगवान राम की लंका विजय में भी तत्कालीन समाज के सभी घटकों का समावेश था और ऐसा ही आज भी होना चाहिए. – प्रा. दिनेश सूर्यवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा
जगह-जगह रंगोली निकालकर प्रसाद बांटा जायेगा जिले में जीतने भी मंदिर है, वहां आकर्षक रोषनाई की जायेगी. साथ ही हर एक सनातनी qहदू के घर के सामने आकर्षक रंगोली निकालते हुए तोरणद्वार सजाये जायेंगे और जगह-जगह पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये है कि, कहीं पर भी भीडभाड अथवा सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का उल्लंघन न हो. हम लोग पूरी मर्यादा व संयम का पालन करते हुए इस उत्सव को मनायेंगे. किंतु पुलिस द्वारा नाहक ही हम लोगों को नोटीस जारी करने के नाम पर तकलीफ दी जा रही है. जिससे कार्यकर्ताओें में कुछ हद तक गुस्सा है. – निवेदिता चौधरी जिलाध्यक्ष, भाजपा
हर घर पर लहरायेगा भगवा, राम दिवाली मनेगी भगवान श्री राम में आस्था रखनेवाले सनातनी हिंदू समाज द्वारा विगत ७ पीढियों से अयोध्या में राम जन्मभूमिवाले स्थान पर राम मंदिर साकार होने का सपना देखा जा रहा था और आज वह पल आ गया है. ऐसे में सभी रामभक्त हिंदू अपने-अपने घरों में आकर्षक रोषनाई करने के साथ ही अपने घरों पर भगवा पताका लहरायेंगे और राम मंदिर बनने की खुशी मनायेंगे. वहीं सामाजिक एवं सामूहिक तौर पर कहीं कोई आयोजन नहीं किया जायेगा. – किरण पातुरकर शहराध्यक्ष, भाजपा