अमरावतीमुख्य समाचार

अनिकेत हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार

 दो को फ्रेजरपुरा व दो को अपराध शाखा ने पकडा

  •  चार में से एक आरोपी है नाबालिग

  •  बंटी बारसे का भाई प्रशिक ही निकला मुख्य आरोपी

  •  भाई की मौत का बदला लेने अंजाम दिया गया हत्याकांड

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – गत रोज स्थानीय यशोदा नगर परिसर की गली नंबर 4 में लुंबिनी नगर निवासी अनिकेत ज्ञानदेव कोकणे नामक 17 वर्षीय युवक को कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से सपासप वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने बडी तेजी से कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. हिरासत में लिये गये आरोपियों में प्रशिक संतोष बारसे (26, पंचशील नगर), विशाल धनराज गडलिंग (23, पंचशील नगर), कपिल पांडे (24, पंचशील नगर) तथा महादेव खोरी परिसर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग का समावेश है. इन चार में से 2 आरोपियों को फ्रेजरपुरा थाना पुलिस तथा 2 आरोपियों को अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि, विगत वर्ष पंचशील नगर निवासी बंटी बारसे की विगत वर्ष 25 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अनिकेत कोकणे भी शामिल था. चूंकि उस वक्त अनिकेत की आयु महज 16 वर्ष थी. अत: उसे बाल अपराधी मानते हुए बाल सुधार गृह में रखा गया. जहां से कुछ समय पूर्व वह छूट गया. इस बात को दिल में रखते हुए बंटी बारसे का भाई प्रशिक बारसे ने अनिकेत कोकणे से बदला लेने की ठानी और वह उसकी हरकतोें पर नजर रखने लगा. पश्चात गत रोज अनिकेत जैसे ही किसी काम के चलते अपने घर से निकला, तो इसकी खबर कपिल पांडे ने प्रशिक बारसे को दी और तुरंत ही चारों आरोपी एक ही दुपहिया पर सवार होकर अनिकेत कोकणे का पीछा करने लगे. जिसे उन्होंने यशोदा नगर चौक के पास घेर लिया. यहां पर खतरे को भांपकर अनिकेत अपना दुपहिया वाहन छोडकर पैदल ही यशोदा नगर की गलियों में भागने लगा, लेकिन आरोपियों के सिर पर खून सवार था और धारदार हथियारों से लैस थे. उन्होंने अनिकेत का पीछा करने के साथ ही उसे सिध्दार्थ क्रीडा मंडल के पास धरदबोचा और उस पर चाकू से सपासप वार किया. जिसमें अनिकेत कोकणे की मौके पर ही मौत हो गई. पश्चात विशाल गडलिंग व प्रशिक बारसे तुरंत अमरावती छोडकर नेर भाग गये. इसी बीच अपराध शाखा ने कपिल पांडे व अन्य एक नाबालिग आरोपी को धरदबोचा. वहीं दूसरी ओर फ्रेजरपुरा पुलिस ने प्रशिक बारसे व विशाल गडलिंग को रहाटगांव परिसर स्थित कंदील होटल परिसर से गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button