अमरावतीमुख्य समाचार

मानव तस्करी में पकडे गए चार आरोपी

राजस्थान से हुई चारों की गिरफ्तारी

* इससे पहले तीन आरोपी पकडे गए थे
* कुल आरोपियों की संख्या पहुंची 7 पर
अमरावती/दि.20- एक नाबालिग लडकी को काम दिलाने का झांसा देकर मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान ले जाने और वहां पर उसे विवाह हेतु बेंच देने के मामले में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने राजस्थान जाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक पकडे गए कुल आरोपियों की संख्या 7 हो गई है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 14 फरवरी को पीडिता व्दारा गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 जनवरी को संतोष इंगले सहित चार अन्य लोगों ने उसे नवसारी परिसर से बहलाफूसलाकर भगा लिया था और मध्यप्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत जावरा निवासी फरीद अली अहसान अली के जरिए उसे राजस्थान ले जाकर बेंच दिया गया था. साथ ही उसकी राजस्थान में रहनेवाले संजय पुरुषोत्तमदास वैष्णव (23, आनंदियोका गुढा, तह. लसाडिया, जि. उदयपुर) के साथ उसका जबरन विवाह करा दिया गया था. जहां से वह जैसे-तैसे निकलकर भाग आई थी. इस जानकारी के बाद गाडगे नगर पुलिस ने भादवी की धारा 363, 366 व 370 तथा बालविवाह प्रतिबंधक कानून 2006 की धारा 9, 10 व 11 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की. जिसके तहत अकोला निवासी संतोष इंगले व मुकेश राठोड तथा एक महिला को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर अन्य राज्यों में रहनेवाले आरोपियों की तलाश करनी शुरु की. जिसके चलते अपराध शाखा के दल ने जावरा शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से फरीद अली अहसान अली (30, बडनगर, जि. उज्जैन) को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की, तो उसने राजस्थान में रहनेवाले आरोपियों के नाम व पते बताएं. जिसके बाद अपराध शाखा के दल ने राजस्थान जाकर संजय वैष्णव सहित चंपादास बालुदास वैष्णव (33, देवडिया, तह. लसाडिया, जि. उदयपुर), सुरेश जमुनादास वैष्णव (40, दावडिया, तह.सराड, जि. उदयपुर) को खोजकर अपनी हिरासत में लिया और इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपने साथ अमरावती लाया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे व महिला पुलिस निरीक्षक ज्योति विल्हेकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकजकुमार चक्रे व रविंद्र सहारे, पोहेकां, देवेंद्र कोठेकर व राजेंद्र काले, पोकां. मोहम्मद सुलतान, पंकज गाले, विशाल वाकपांजर, राहुल खंडारे व भूषण पदमने व्दारा की गई. इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अभिनंदन किया है.

* दो माह से लापता आकाश का अब तक कोई अतापता नहीं
विशेष उल्लेखनीय है कि विगत जनवरी माह में नवसारी परिसर में रहनेवाला आकाश विरुलकर नामक 19 वर्षीय युवक अकस्मात लापता हो गया था. जिसे लेकर उसके परिजनों व्दारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया था कि, नवसारी परिसर में ही रहनेवाली एक लडकी और आकाश को कुछ लोगों ने कैटरीन के काम हेतु इंदौर चलने के लिए कहा था. परिसर में रहनेवाली लडकी तो इंदौर जाकर वापिस आ गई है, परंतु आकाश अब तक घर नहीं लौटा है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आकाश के साथ इंदौर जाकर अकेले ही वापिस लौटने वाली लडकी से पूछताछ की थी. तब उसने बताया था कि, उसे तो कैटरीन के नाम पर मध्यप्रदेश ले जाकर वहां से राजस्थान ले जाया गया था और एक युवक से उसका जबरन विवाह कराते हुए बेंच दिया गया था. जहां से वह जैसे-तैसे भाग आई. लेेकिन आकाश का क्या हुआ, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में पुलिस ने आकाश की खोजबीन करने शुरु की. लेकिन उसका अब तक कहीं पर भी कोई अतापता नहीं चल पाया है. इस बारे में फिलहाल अमरावती पुलिस के पास भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

* साइकिल चोर से चोरी की 30 साइकिलें जब्त
इसी पत्रकार परिषद में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साइकिल चोरी को लेकर दर्ज मामले की जांच करते हुए, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने यासमीन नगर निवासी अब्दुल रहमान अब्दुल नजीर (31) नामक साइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जिसके पास से अलग-अलग स्थानों से चुराई गई 30 साइकिलें भी जब्त की गई. साथ ही जांच के दौरान कुल 14 मामलों का पर्दाफाश किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे, स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में एपीआय योगेश इंगले व रविंद साहारे, पोहेकां. अजय गाडेकर, नापोकां. दिनेश नांदे, इमरान शेख, निखिल माहुरे, राजीक रैलीवाले व निखिल गेडाम व्दारा की गई. सीपी रेड्डी ने इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का इस कार्रवाई हेतु अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button