अमरावतीमुख्य समाचार

जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

  • पिछले एक माह से फरार थे

  • गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई

  • हैदरपुरा में दो गुट के बीच हुआ था सशस्त्र हमला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के हैदरपुरा परिसर में १ अगस्त को हुए दो गुट के सशस्त्र जानलेवा हमले के मामले में फरार चार आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मोहसीन उर्फ मोसू शरफोद्दीन (३०), वसिमोद्दीन उर्फ बबलू शरफोद्दीन (३२), फहीमोद्दीन शरफोद्दीन (२५, तीनों आझाद नगर) व शेख अबरार उर्फ लोली शेख सत्तार (१९, हैदरपुरा) यह गिरफ्तार किये गए चारों हमलावर आरोपियों के नाम हैैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादीक और हसन नामक दो गुट के बीच बीते १ अगस्त को सशस्त्र हमला हुआ था. जिसमें कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे तब से उपरोक्त चार आरोपी फरार थे. गाडगे नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा ३०७, ४५२, १४३, १४५, १४७, १४८, १४९, सहधारा ४/२५ आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था. तब से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. इस दौरान गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, डीबी स्क्वाड के पुलिस हेडकाँस्टेबल अहमद अली, भारत वानखडे, गणेश तंवर, प्रशांत वानखडे की टीम ने की.

Back to top button