विलास नगर हत्याकांड के चारों आरोपी अब भी फरार
बीती रात अक्षय पांडे को बेरहमी से उतारा था मौत के घाट
-
पुलिस पूरी सरगर्मी से कर रही आरोपियों की तलाश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विलास नगर में आदर्श बार के सामने बीती रात करीब 9.15 से 9.30 बजे के दौरान चार लोगों ने मिलकर अक्षय बलराम पांडे (24, मसानगंज) पर धारदार हथियारों से लैस होकर हमला किया. जिसमें बुरी तरह घायल होकर अक्षय पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक वारदात से आधा घंटा पहले अक्षय पांडे का अक्षय इंगले (विलासनगर), विशाल यादव (अमरनगर) तथा धीरज जामनेकर व मण्या डोंगरे (विलासनगर) के साथ किसी बात को लेकर चिअर्स बार के सामने झगडा हुआ था. जिसके बाद इन चारों लोगों ने आपसी मिलीभगत करते हुए अक्षय पांडे को आशिर्वाद बार के सामने घेरा और चाकू से उसके पेट व गले पर सपासप वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गाडगेनगर पुलिस के थानेदार आसाराम चोरमले अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे. साथ ही वारदात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. जिसके पश्चात पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार, गाडगेनगर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, अपराध शाखा के पीआई अर्जून ठोसरे भी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच थानेदार आसाराम चोरमले व पीआई प्रवीण वांगे के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व पीएसआई बापूराव खंडारे कर रहे है. आरोपियों की तलाश में पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया. किंतु फिलहाल आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है.