-
तीन को शिराला, एक को नेर से उठाया
-
अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – इस समय शुरु आईपीएल क्रिकेट के हारजीत पर सट्टा खेले जाने की सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस की टीम ने शिराला गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और ऑनलाइन उतारा ले रहे एक आरोपी को नेर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद समेत ५४ हजार रुपए का माल बरामद किया है. सचिन सुभाष नावंदर (४०, गुरुदेव सेवा मंडल के सामने, शिराला), आशिष गणेश शेलोरकर (३०, शिराला), अमोल उर्फ अतुल मोहोड (शिराला), शुभम प्रकाश जयस्वाल (नेर पंसोपंत) यह आईपीएल सट्टा खेलने वाले गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में काम कर रहे अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा. इस समय ग्राम शिराला स्थित हरिहर इलेक्ट्रान्निस एन्ड म्युझ्निस सेंटर नामक दुकान में एलईडी टीवी पर चैनई के खिलाफ हैदराबाद आईपीएल मैच देखकर मोबाइल फोन व्दारा लोगों से जुआ खेलवाते हुए सचिन नावंदर व आशिष शेलोकार पकडे गए. आरोपी आशिष ने बताया कि वह जुआ अमोल उर्फ अतुल मोहोड को देने की बात बतायी. उससे पूछने पर जुए का उतारा यवतमाल जिले के नेर पंसोपंत निवासी शुभम जयस्वाल के पास देने की बात बताई. जिसके बाद शुभम जयस्वाल को नेर से गिरफ्तार किया गया. चारो आरोपियों के पास से आईपीएल क्रिकेट जुआ खेल के नगद १५ हजार ९८० रुपए, ५४ हजार रुपए कीमत के ६ मोबाइल, ११ हजार ५०० रुपए कीमत की एक एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स डीटीएच बॉक्स ऐसे कुल ८१ हजार ४८० रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा १२ (अ), महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की हेै.