गोपाल अग्रवाल हत्या मामले में चार गिरफ्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – विगत शनिवार 26 दिसंबर की शाम 7 बजे खोलेश्वर परिसर निवासी 45 वर्षीय गोपाल हनुमानप्रसाद अग्रवाल की दो अज्ञात आरोपियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपना काम निपटाकर बोरगांव मंजू से अकोला की ओर आ रहे थे. इस समय आरोपियोें ने गोपाल अग्रवाल के पास मौजूद डेढ लाख रूपये की नकद से भरी बैग भी छीन ली थी. इस मामले की तेज गति से जांच करते हुए एमआईडीसी थाना पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने इस हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम सागर प्रकाश कोठाले (24, कुंभारी, अकोला), विजय अंबादास राठोड (23, कातखेडा, बार्शिटाकली, अकोला), रणधीर मोरे (23, राहुल नगर शिवणी) तथा लखन वसंता राठोड (21, कुंभारी, अकोला) बताये गये है.
मिली जानकारी के मुताबिक बोरगांव मंजू परिसर में अकोला निवासी संजय अग्रवाल का संजय स्टोन क्रशर नामक व्यवसाय है. जहां पर उनके चचेरेभाई गोपाल अग्रवाल मैनेजर के तौर पर काम किया करते थे. इसी स्टोन क्रशर पर सागर कोठाले टिप्पर चालक के तौर पर काम किया करता था. जिसे करीब दो माह पूर्व गोपाल अग्रवाल ने काम से निकाल दिया था. इस बात का गुस्सा मन में रखते हुए सागर कोठाले ने अपने तीन साथियोें के साथ मिलकर गोपाल अग्रवाल से बदला लेने की ठानी और उन पर लगातार नजर रखी जाने लगी. इसी के तहत विगत शनिवार 26 दिसंबर को रणधीर मोरे ने सागर कोठाले को फोन पर बताया कि, गोपाल अग्रवाल स्टोन क्रशर के सुपरवाईजर राजेश भांगे के साथ करीब डेढ लाख रूपये की नकद रकम लेकर मोटर साईकिल से अकोला के लिए रवाना हुए है. पश्चात अपने पूर्वनियोजीत योजना के तहत सागर कोठाले व विजय राठोड ने अपनी मोटर साईकिल पर एमआयडीसी के अप्पु टी-पाइंट के पास पहुंचते हुए गोपाल अग्रवाल पर पिस्तौल से गोली चलायी. जिसमें गोपाल अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी गोपाल अग्रवाल के पास मौजूद डेढ लाख रूपये से भरी बैग को छिनकर वहां से भाग निकले. पश्चात गोपाल अग्रवाल के साथ उस दुपहिया पर मौजूद राजेश बापूराव भांगे (35) ने तुरंत एमआयडीसी थाना पुलिस पहुंचकर इस हत्याकांड की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को भादंवि की धारा 302, 394 व 34 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 3/25, 5/27 (1) तथा 7/27 (3) के तहत गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर व अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में एमआयडीसी थाना पुलिस के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल के नेतृत्व में की गई. हिरासत में लिये गये सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.