अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में चार कोरोना संक्रमितों की मौत

मृतकों का आंकड़ा पहुंचा ३४७

अमरावती/दि.१६ – अमरावती जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. बीते २४ घंटों में जिले में फिर चार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु होने की जानकारी मिली है. इनमें पुलगांव के रसुलाबाद निवासी ४० वर्षीय महिला, चांदूररेलवे के ४० वर्षीय पुरूष, मोर्शी तहसील के दापोरी में रहनेवाले ६० वर्षीय पुरूष व अमरावती के ५५ वर्षीय पुरूष का समावेश है. वहीं जिले में आज ११९ कोरोना मरीज मिले. जिससे संक्रमितों का आंकडा १५ हजार ३०९ हो चुका है.

Back to top button