निम्नपेढी प्रकल्प पीडितों की चार मांगे जल्द पूरी की जाए
अन्यथा 27 को किया जाएगा आत्मक्लेष जमीन समाधि आंदोलन
-
पत्रकार परिषद में योगेश गुडधे ने दी जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – निम्नपेढी प्रकल्प पीडितों की चार मांगों को तत्काल पूरा किया जाए, अन्यथा 27 अक्तूबर को भातकुली तहसील के गौरखेडा फाटा खेत परिसर में युवा लायन्स ग्रुप महाराष्ट्र राज्य संगठन की ओर से आत्मक्लेष जमीन समाधि आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी युवा लायन्स ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष योगेश गुडधे ने पत्रकार परिषद में दी.
जिला मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में योगेश गुडधे ने कहा कि निम्पपेढी प्रकल्प अंतर्गत दाब युक्त बंदिस्त नलिका वितरण प्रणाली का काम जिन किसानों के खेतों में किया जा रहा है, उन किसानों को 2-2 लाख रुपए मदद दी जाए, भातकुली तहसील के किसानों को साल 2020 से 21 इन दो वर्षों का फसल बीमे का लाभ नहीं मिल पाया है. सरकार ने फसल बीमा कंपनियों को तत्काल आदेश देकर किसानों के बैंक खातों में दो वर्षों की फसल बीमा रकम जमा करने की मांग की गई. इसी तरह निम्पपेढी प्रकल्प का सबसे ज्यादा खतरा प्रकल्प के काफी नजदीक 100 मीटर दूरी पर रहने वाले निंभा, कृष्णापुर, शिवापुर, नारायणपुर, वासेवाडी गांव को है. इसलिए सरकार ने जल्द से जल्द ग्रामीण इलाकों का पुनर्वास करना चाहिए, वहीं निम्नपेढी प्रकल्प के किये गए घटीया कामों का निरीक्षण कर एसएमएस इन्फ्रास्ट्रक्चर व डी ठक्कर इन दोनों दोषी कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. यह चारों मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं करने पर 27 अक्तूबर को गौरखेडा फाटा खेत परिसर में आत्मक्लेष जमीन समाधि आंदोलन किया जाएगा. पत्र परिषद में नितीन मोहिते, प्रशांत मेश्राम, बरखा बोज्जे, अंकुश सोलव, अमित निकालजे, प्रतिक हिवराले, आयुष धारगावे, प्रज्वल गजभिये, पंकज सोनोने, संदेश मेश्राम उपस्थित थे.