-
एक्सप्रेस हाईवे के वडाली पुलिया के नीचे रहते थे
-
रिश्तेदारों के यहां तलाश के बाद पिता की थाने में शिकायत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – स्थानीय सुपर एक्सप्रेस हाईवे के पुलिया के नीचे नये बायपास वडाली परिसर में एक परिवार अस्थायी झोपडी बांधकर रहता था. यह लोग लोहार समाज के है और उनका मुख्य निवास नागपुर जिले की उमरेड तहसील अंतर्गत आने वाला सायकी डवा नामक गांव है. शिकायतकर्ता जयसिंग दौलतराव चव्हाण का कहना है कि आठ दिन पहले यानी पिछले सोमवार 23 अगस्त की शाम वे पुलिया के नीचे अपनी झोपडी में थे. उनकी पत्नी खाना बना रही थी. जयसिंग के दो बेटे और जयसिंग की बहन के दो बेटे इस तरह चार बच्चें झोपडी के पास ही खेल रहे थे. खाना बनाने के बाद जब जयसिंग की बहन बच्चों को बुलाने गई तब चारों बच्चें वहां से लापता दिखाई दिये. उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. जयसिंग चव्हाण और उनका पूरा परिवार बच्चों की तलाश में जूट गया. अपने सभी नजदीकी रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी जब चारों बच्चों का कही पता नहीं चला तब आखिर जयसिंग चव्हाण ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में आकर चारों बच्चों के अपहरण की शिकायत दर्ज की है. फे्रजरपुरा पुलिस ने शिकायत पर यह मामला दफा 363 के तहत दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता जयसिंग दौलतराव चव्हाण (35) का कहना है कि उनका व्यवसाय इस गांव से उस गांव में भटककर वहां अस्थायी रुप से झोपडी डालकर वे करते है. इसके कारण उनके रिश्तेदार भी किसी एक जगह पर नहीं रहते. जिससे चारों बच्चों की उनके रिश्तेदारों के यहां तलाश करने में उन्हें आठ दिन का समय लगा है. इस दौरान बच्चों का कही पर भी पता नहीं चलने से उन्हें संदेह हुआ है कि चारों मासूम बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया. सभी ओर तलाशने के बाद भी पता न चलने पर आखिर कल उन्होंने फे्रजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की है. फे्रजरपुरा थाने की महिला पुलिस निरीक्षक सोनाली मेश्राम ने घटनास्थल को भेंट देकर घटना की सभी प्राथमिक जानकारी इकट्ठा की और बच्चों की तलाश आरंभ की.